पल्लवी पटेल यूपी के इन 3 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव, सीट बटवारे के बिना ही ठोका दावा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2024 - 04:36 PM (IST)

लखनऊ: यूपी लोकसभा चुनाव से पहले सपा मुखिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, पल्लवी पटेल ने यूपी में  3 सीटों फूलपुर, मिर्जापुर और कौशांबी से अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।  पल्लवी पटेल सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक हैं।

आपको बता दें कि अपना दल कामेरवादी बिना सीटों के बटवारे ही अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है। वहीं, पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल का कहना है कि वह लंबे समय से गठबंधन के साथ है और उसी के तहत उन्होंने 3 तीन सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने का निर्णय लिया है। 

राज्यसभा चुनाव के दौरान हुई थी अनबन
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के दौरान पल्लवी पटेल और अखिलेश यादव के बीच खटपट की खबर सामने आई थी। टिकट वितरण से नाराज़ होकर पल्लवी ने सपा के सिर्फ एक प्रत्याशी को पीडीए के नाम पर वोट किया था।

 दरअसल, पल्लवी पटेल ने जया बच्चन और आलोक रंजन के उम्मीदवार बनाए जाने पर करारा हमला बोला था. उन्होंने पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए राजनीति से हटने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को घेरा था। वोटिंग को लेकर अखिलेश और पल्लवी के बीच बहस की भी बात सामने आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Recommended News

Related News

static