‘पापा, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका…’ , बरेली के 23 वर्षीय मुनेंद्र का दर्द भरा वीडियो वायरल, परिवार में मचा कोहराम
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 05:07 PM (IST)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां फतेहगंज पश्चिमी इलाके के रहने वाले 23 वर्षीय मुनेंद्र मिश्रा का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक अपने पिता से माफी मांगते हुए कहता है, “पापा, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका… अब मैं सुसाइड कर रहा हूं।” यह वीडियो सामने आने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मुनेंद्र 27 अक्टूबर से लापता है और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार ने पुलिस से बेटे को जल्द खोजने की गुहार लगाई है।
मां के निधन के बाद टूटा था मुनेंद्र
जानकारी के अनुसार, मुनेंद्र मिश्रा, रबर फैक्ट्री के पास रहने वाले रामसेवक मिश्रा का बेटा है। करीब दो महीने पहले उसकी मां का बीमारी से निधन हो गया था, जिसके बाद से वह गहरे अवसाद में चला गया था। परिवार के मुताबिक, मां के जाने के बाद वह कम बोलने लगा और अक्सर अकेला रहता था।
वीडियो में बोला- ‘किसी ने मेरा साथ नहीं दिया’
वायरल वीडियो में मुनेंद्र भावुक होकर कहता है, “पापा, मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन सका। अब इस दुनिया से जा रहा हूं। किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। मां के जाने के बाद मैं टूट गया हूं। मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।” उसने आगे कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड सब कुछ जानती है और परिवार को उसकी मौत से कोई खर्च या परेशानी न हो, इसलिए उसकी डेड बॉडी भी नहीं मिलेगी।
परिवार का बुरा हाल, पुलिस ने शुरू की तलाश
मुनेंद्र तीन भाइयों में मंझला बेटा है। बड़े भाई शोभित मिश्रा ने बताया कि 27 अक्टूबर की सुबह वह बिना कुछ बताए घर से निकला था। जब दो दिन तक कोई खबर नहीं मिली, तो परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने युवक की खोज शुरू कर दी है। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन फोन लगातार स्विच ऑफ है।
सूदखोरों से परेशान होने की बात भी कही
वीडियो में मुनेंद्र ने यह भी बताया कि वह एक सूदखोर से परेशान था। उसने कहा, “मैंने बहुत पैसा वापस कर दिया है, फिर भी मुझसे और मांगा जा रहा है। अब मैं पैसे नहीं दे सकता, बस मेरा आखिरी रास्ता मौत है।” उसने दो व्यक्तियों के नाम लेकर कहा कि वे उत्तराखंड में रहते हैं और उसी के कहने पर उसने पैसा लगाया था।
पुलिस की अपील- अफवाहें न फैलाएं
बरेली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वायरल वीडियो को लेकर कोई अफवाह न फैलाएं। अधिकारी लगातार युवक की तलाश में जुटे हैं और आसपास के जिलों में भी सूचना भेजी गई है। इस बीच, परिवार बेटे की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में दिन-रात दुआ कर रहा है। पिता रामसेवक मिश्रा बार-बार यही कहते हैं, “अगर बेटा किसी बात से परेशान था, तो हमें बताता, हम उसका हर दुख दूर कर देते।”

