परमहंस आचार्य बोले- 5 मई को ताजमहल पर धर्म संसद, शिव की होगी प्राण प्रतिष्ठा

punjabkesari.in Saturday, Apr 30, 2022 - 06:07 PM (IST)

अयोध्या: तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने ऐलान करते हुए कहा कि 5 मई को ताजमहल के गेट पर धर्म संसद लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्मावलंबी इसमें पहुंचें। 

जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने उग्र होकर शनिवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि 5 मई को आगरा के ताजमहल में शिवजी का प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। साथ ही उन्‍होंने देश के सभी सनातन धर्म संस्कृत को मानने वाले धर्माचार्य संत महंतों से आने की अपील भी की है कि 5 मई को सुबह 10 बजे ताजमहल के पश्चिम गेट पर सभी लोग एकत्रित हों। उन्होंने कहा कि ताजमहल पहले तेजो महालय हुआ करता था। जिसका मुगलों ने गलत इतिहास बताया है। भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए परमहंस आचार्य ने एक सनातन धर्म संसद करने की घोषणा भी की है, जो आगरा के ताजमहल में करेंगे। 

दरअसल, बीते दिनों परमहंस आचार्य आगरा ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे। ताजमहल में धर्म दंड और भगवा लेकर प्रवेश ना दिए जाने के बाद से जगद्गुरु परमहंस आचार्य नाराज हैं। उन्होंने ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों पर अभद्रता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें धर्म दंड और भगवा वस्त्र की वजह से प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static