अचानक 4-5 हिचकी आईं और थम गई सांसें... कुशीनगर एक्सप्रेस में यात्री की मौत, दोस्तों के सामने तोड़ा दम, UP के फूलचंद्र के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ?

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:29 PM (IST)

झांसी : यूपी के बस्ती में अपने घर के लिए खुशी-खुशी निकले मुंबई की एक कंपनी में लेबर इंचार्ज फूलचंद्र निषाद का सफर आखिरी साबित हुआ। यात्रा के दौरान अचानक उन्हें 4-5 हिचकी आई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, फूलचंद्र की मौत हो गई। साथी यात्रियों की शिकायत पर झांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मृतक फूलचंद्र के साथी बलराम ने बताया कि खेती का समय होने के कारण वह मेरे और तिलकराम के साथ कुशीनगर एक्सप्रेस से बस्ती जा रहे थे। ट्रेन जैसे ही झांसी स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर पहले पहुंची तो फूलचंद्र को अचानक हिचकी आई। आनन-फानन में साथियों ने उन्हें सीट खाली कराकर लिटा दिया और उनके परिजनों को फोन पर जानकारी दी। बलराम के अनुसार, इसके पहले कि कोई उन्हें होश में ला पाता, उनकी मौत हो गई। 

कोच में सवार साथी यात्रियों ने तुरंत झांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को घटना की सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे डॉक्टर प्लेटफार्म पर पहुंचे, जहां परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने फूलचंद्र को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी थाना प्रभारी रावेन्द्र मिश्रा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यात्रियों की शिकायत पर शव को कोच से उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो पाएगी।  

यह भी पढ़ें : Film Industry से दुखद खबर! मशहूर एक्ट्रेस का हादसे में दर्दनाक निधन, घर से निकलीं और फिर..... युवा कलाकार का आशुतोष राणा संग प्रोजेक्ट रह गया अधूरा   

UP Desk : थिएटर की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस अदिति मुखर्जी की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना से उनका परिवार और थिएटर जगत दोनों ही सदमे में हैं। अदिति की मौत की खबर जैसे ही थिएटर ग्रुप तक पहुंची, सभी कलाकार सदमे में आ गए। गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में चल रहे थिएटर प्रोग्राम के दौरान ही अदिति को श्रद्धांजलि दी गई.... पढ़ें पूरी खबर.... 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static