पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, चित्र पर चढ़ाये श्रद्

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 03:36 PM (IST)

प्रयागराज: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि  प्रयागराज में श्रद्धा से मनाई गई। इस मौके पर ऐतिहासिक आनंद भवन में कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। कांग्रेस के सीडब्लूसी सदस्य प्रमोद तिवारी समेत पार्टी नेताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के चित्र पर फूल चढ़ाकर उनका स्मरण किया। आनंद भवन के सामने स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का चित्र रखा गया था। इस पर कांग्रेसियों ने श्रद्धा के फूल चढ़ाए। इस अवसर पर प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी देश में सूचना प्रौद्योगिकी की क्रांति के लिए सदैव याद किए जाएंगे। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 में एक बम धमाके में मौत हो गई थी। लिट्टे के उग्रवादियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में चुनाव प्रचार के दौरान राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें उनकी जान चली गई थी।
PunjabKesari
गौरतलब है कि राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने देश की कमान संभाली थी। राजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने, पंचायती राज को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है।  प्रमोद तिवारी ने बताया कि राजीव गांधी ने 21 वर्ष के मताधिकार को 18 वर्ष कर के युवाओं को देश निर्माण के लिए शक्ति प्रदान किया। शिक्षा के क्षेत्र में गरीब और मेधावी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए नवोदय की स्थापना कर नई शिक्षा नीति बनाई और दल बदल कानून में संशोधन कर के राजनीत का भ्रष्टाचार रोकने का काम किया। भारत रत्न राजीव गांधी को याद करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि उनकी शहादत को देशवासी भूल नहीं पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static