PCS अधिकारी ने बिना दहेज शादी कर पेश की मिसाल; लाखों रुपये व सामान लाैटाया
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 04:07 PM (IST)
UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के शंभुगढ़ गांव निवासी एक पीसीएस अधिकारी ने बिना दहेज की शादी कर समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। उन्होंने शादी के दौरान लाखों रुपये और सामान को ठुकरा दिया और केवल एक रुपये और नारियल लेकर शगुन की रस्म पूरी की। उनके इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है।
जानकारी के अनुसार, शंभुगढ़ गांव निवासी दलबीर सिंह, जो कि पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, उन्होंने बताया कि उनके बेटे भानू प्रताप सिंह वर्तमान में मुरादाबाद में एस जीएसटी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। 27 दिसंबर को भानू प्रताप सिंह की शादी उत्तराखंड के बहादराबाद निवासी पवन कुमार की बेटी शिवांशी से हुई। दलबीर सिंह ने बताया कि शादी की रस्म के दौरान वधू पक्ष ने काफी धनराशि और घरेलू सामान दिया। लेकिन, भानू प्रताप सिंह ने इस रकम और सामान को लेने से साफ तौर पर मना कर दिया।
शगुन के रूप में एक रुपये और नारियल लिया
भानू प्रताप सिंह ने सिर्फ शगुन के रूप में एक रुपये और नारियल को स्वीकार किया और शादी की बाकी रस्में निभाईं। उनकी इस सादगी और दहेज के खिलाफ खड़े होने की चर्चा अब हर जगह हो रही है। भानू प्रताप सिंह ने कहा कि "दहेज समाज के लिए एक कोढ़ है और इसे खत्म करने के लिए हर किसी को पहल करनी चाहिए।" उनके इस कदम ने समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है और उनके परिवार की सादगी और सोच की भी सराहना की जा रही है।