अमेठी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता: 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद, तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 07:26 PM (IST)

अमेठी: जिले के कमरौली क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को 30 लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कमरौली थाना क्षेत्र में पुलिस ने सिन्दुरवा मार्ग पर कोयलारा क्रॉसिंग के पास मोटरसाइकिल सवार शोएब अहमद को संदेह होने पर रोका। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।

 बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपये बतायी जाती है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के तेतारपुर निवासी एत्माद हुसैन से स्मैक खरीदी थी, जिसे वह बेचने निकला था। कौशिक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया। अदालत के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:- बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर नाबालिग छात्र से बर्बरता: नग्न कर पीटा फिर पिलाया पेशाब... आहत युवक ने दी जान, पढ़ें रूह कंपाने वाली खबर


बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर दबंगों ने नाबालिग किशोर को बर्थ-डे पार्टी में बुलाकर नाबालिग से बर्बरता की। आरोप है कि पहले तो आरोपियों ने किशोर को नग्न कर पीटा उसके बाद उसे पेशाब पिलाने के लिए मजबूर किया। इस भी जब आरोपियों को मन नहीं भरा तो घटना का वीडियो बनाकर थूक कर चाटाया। पीड़ित नाबालिग इससे आहत होकर सुसाइड कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static