'इंडी गठबंधन के लोगों ने गरीबों के हकों पर डकैती डालने की कोशिश की...' आगरा में बोले सीएम योगी

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 03:38 PM (IST)

CM Yogi In Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनता को संबोधित किया और वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडी गठबंधन से जुड़े लोगों ने गरीबों के हकों पर डकैती डालने की कोशिश की है।
PunjabKesari
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''इंडी गठबंधन से जुड़े लोगों को जब भी सत्ता में आने का अवसर प्राप्त हुआ, उन्होंने देश के अंदर अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों के हक पर डकैती डालने के साथ ही गरीबों के हकों पर भी डकैती डालने का कुत्सित प्रयास किया है।''

PunjabKesari
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जब देश में लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है. उन स्थितियों में आपकी तरफ़ से 2014 में पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास किया गाया। जिसका परिणाम हम सबके सामने है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से भारत के सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। सीएम योगी ने कहा कि इस सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। वहीं, सीएम योगी ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनता से अपील की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''आपके एक वोट ने देश की तकदीर और तस्वीर बदलने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया। सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ''सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।'' 

यह भी पढ़ेंः 'कांग्रेस का अपनी दागदार विरासत से मुक्ति पाना मुश्किल है...' कांग्रेस नेता के बयान पर बोलीं मायावती
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने ‘विरासत कर' पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान को लेकर उठे विवाद पर बृहस्पतिवार को कहा कि निजी सम्पत्ति पर 'विरासत टैक्स' की सोच और उसकी पैरवी कांग्रेस की 'गरीबी हटाओ' की चर्चित विफलता पर से लोगों का ध्यान बांटने का चुनावी प्रयास है। कांग्रेस का अपनी ऐसी दागदार विरासत से मुक्ति पाना मुश्किल है।

​​​​​​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static