अमेठी की जनता ने स्मृति के खिलाफ लगाए पोस्टर, लिखा- झूठा प्रधानमंत्री, झूठी सांसद

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 11:06 AM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी की जनता से किऐ गए वादों से भटकी केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी की मुस्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मामला होली के त्यौहार के पर सस्ती चीनी का है।
PunjabKesari
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने लिखा पत्र
बता दें कि एक तरफ जहां कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने पत्र लिखकर, केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के द्वारा 13 रूपए किलो चीनी दिऐ जाने वाले वादे को लेकर उनसे अनुरोध किया है। दीपक सिंह ने लिखा है कि अमेठी के उन लाखों गरीबों से उनकी होली की मिठास मत छीने, जो उनको सदैव मिलतीं थी।
PunjabKesari
स्मृति ईरानी ने जनता से किया था वादा
वहीं दूसरी तरफ आज रातों-रात अमेठी कस्बे में पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा है, झूठा प्रधानमंत्री, झूठी सांसद। अमेठी 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतेंगे तो 13 रूपये किलो चीनी मिलेगी। लेकिन यहां चीनी 13 रूपये किलो मिलना तो दूर, यहाँ की गरीब जनता को चीनी मिलना ही बंद हो गई। ऐसी झूठी सांसद अमेठी की जनता को नहीं चाहिए। गुंजन सिंह सपा नेत्री विधानसभा अमेठी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static