मामूली विवाद पर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़े...जमकर हुई मारपीट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 03:54 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के गिझौड़ गांव में रहने वाले दो समुदाय के लोगों के बीच रास्ते में गलत तरीके से बातचीत करने को लेकर बीती रात आपस में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए । मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान मनोज चौहान ,विशाल चौहान, संग्राम चौहान ,भरत चौहान, यामीन, साहिल, आसिफ, और सलमान के रूप में की गई है । इस मामले में हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आज दोपहर को थाने पर पहुंचकर अपना विरोध जताया है। द्विवेदी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। 

उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष आपस में समझौता करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि मनोज और यामीन पक्ष में बीती रात को रास्ते में खड़े होकर गलत तरीके से बातचीत करने के कारण विवाद पैदा हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static