लोगों को आसानी से दिए जाएं नए बिजली कनेक्शन: डॉ आशीष गोयल

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 09:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने कहा कि प्रदेश के लोगों को आसानी से सप्ताह भर के अंदर नए बिजली कनेक्शन दिए जाएं। बिजली बिलों के ऑनलाइन भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को प्रशिक्षित किया जाए। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष बुधवार को शक्ति भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

PunjabKesari
नियम का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए
उन्होंने कहा कि नए कनेक्शन के लिए अवर अभियंता या सहायक अभियंता को अगर कोई कमी लगती है तो अधिशासी अभियंता को सूचित करें और कनेक्शन न दिए जाने का कारण बताएं। अधिशासी अभियंता आगे की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि 40 मीटर के अंदर और 50 किलोवाट तक के कनेक्शन देने में किसी तरह के इस्टीमेट का प्रावधान नहीं है, इस नियम का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

PunjabKesari

प्रदेश की बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए यह आवश्यक
 उन्होंने कहा कि प्रदेश की बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए यह आवश्यक है। कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बिजली कनेक्शन दें और समय से उनको सही रीडिंग का बिल उपलब्ध कराएं। अध्यक्ष ने कहा कि हमारा लक्ष्य जितनी बिजली दे उतना राजस्व वसूलना होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static