प्रधानमंत्री के रूप में अटल के अमूल्य योगदान को लोग लगातार याद करते रहेंगेः मायावती

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 02:57 PM (IST)

लखनऊः 'पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त 2018 को शाम 05.05 बजे अंतिम सांस ली। वाजपेयी के निधन की खबर आते ही पूरे देश में शौक की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी हित से ऊपर उठकर समाज व देशहित में काम किया  इसीलिए उनके बारे में यह कहा जाता था कि वे सही सोच वाले नेता थे।

मायावती ने कहा कि देश के सांसद, केंद्रीय मंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में उनके अमूल्य योगदान को लोग लगातार याद करते रहे हैं और आगे भी याद करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि कवि मन वाले अटल जी के सार्वजनिक जीवन में किए गए योगदान को हमेशा ही याद किया जाता रहेगा।

बता दें कि भारत रत्‍न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के शोक में सभी कार्यालयों ओर संस्‍थानों में लगे राष्‍ट्रध्‍वज आधे झुके रहेंगे। अटल जी को श्रद्धांजलि देने के लिए सूबे के बाजारों में बंद की घोषणा की गई है।आदर्श व्यापार मंडल ने घोषणा की है कि शुक्रवार को लखनऊ व्‍यापार मंडल, चौक सर्राफा बाजार भी बंद रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static