स्पेशल CJM कोर्ट में पेश हुआ इत्र कारोबारी पीयूष जैन, जानिए क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2023 - 09:56 AM (IST)

कानपुर: महानिदेशालय जीएसटी इंटेलीजेंस अहमदाबाद द्वारा दायर की गई चार्जशीट के बाद इत्र  कारोबारी पीयूष जैन शुक्रवार को स्पेशल सीजेएम के न्यायालय में पेश हुआ। हालांकि मामले में आरोपी बनाए गए 13 अन्य कारोबारी पेशी पर नहीं आए। अभियोजन पक्ष की ओर से गवाहों के बयान कराने के लिए कोर्ट से अपील की गई।

PunjabKesari

बैंक गारंटी का नवीनीकरण करा दिया गया है
अभियोजन पक्ष की ओर से कहा गया कि पीयूष ने जमानत के समय एक करोड़ रुपये की जो बैंक गारंटी दी गई थी, वह 2 अगस्त को खत्म हो गई है। वहीं पीयूष के अधिवक्ता ने कहा कि बैंक गारंटी का नवीनीकरण करा दिया गया है। अभियोजन की ओर से बैंक से सत्यापन कराए जाने की मांग की गई।

PunjabKesari

छापेमारी में घर से बरामद हुए थे 196 करोड़ कैश, व 23 किलो सोना
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर स्थित आनंदपुरी आवास और कन्नौज स्थित फर्म पर 23 दिसंबर 2021 को छापेमारी हुई थी। 4 दिन चले छापे में 196 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि और 23 किलोग्राम विदेशी मुहर लगा सोना व 600 लीटर चंदन का तेल बरामद हुआ था। मामले में पीयूष पर दो एफआईआर दर्ज की गई थीं। 27 दिसंबर को पीयूष को जेल भेजा गया था। 254 दिन जेल में रहने के बाद उसे जमानत मिली थी। जमानत के दौरान ही पीयूष ने एक करोड़ रुपये की बैंक गारंटी लगाई थी। अब उसके सत्यापन के लिए सरकारी वकील अमरीश कुमार टंडन ने कोर्ट में अर्जी दी है। मामले में कुल 14 आरोपी बनाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static