सूटकेस में था ''खुशबू वाला तेल'', खोलते ही निकली 192 बोतल शराब – गोमतीनगर स्टेशन पर बड़ा खुलासा!

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:44 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक ट्रेन के कोच से 192 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। ये शराब एक लाल रंग के सूटकेस में सीट के नीचे छिपाकर रखी गई थी। दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो शराब की तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे।

शक के आधार पर शुरू हुई जांच, दो युवकों ने बताया – 'सूटकेस हमारा है'
यह घटना गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर घटी, जहां बरौनी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15204) आकर रुकी थी। जांच अभियान के तहत जीआरपी और आरपीएफ के जवान कोच संख्या D-2 में पहुंचे। वहां एक सीट के नीचे लाल रंग का सूटकेस पड़ा मिला, जो संदिग्ध लग रहा था। जब जवानों ने सूटकेस के बारे में पूछा, तो शिवम जायसवाल और अवधेश वर्मा नाम के दो युवकों ने कहा कि सूटकेस उनका है। उन्होंने बताया कि इसमें 'खुशबू वाला तेल' रखा है।

पहले बहाने बनाए, फिर तलाशी में निकली 192 बोतल शराब
जब सुरक्षाकर्मियों ने सूटकेस खोलने को कहा तो दोनों युवक पहले टालमटोल करने लगे। बोले कि लॉक का पासवर्ड भूल गए हैं। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की और आखिरकार सूटकेस खुलवाया। सूटकेस के अंदर से 192 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। यह शराब अवैध रूप से बिहार ले जाई जा रही थी, जहां इसकी बिक्री पर प्रतिबंध है।

बिहार में बेचते थे शराब, लंबे समय से कर रहे थे तस्करी
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहे हैं। वे शराब को ट्रेन के जरिए बिहार ले जाते हैं और वहां ऊंचे दामों में बेचते हैं। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है। इस बार भी वे शराब बिहार ले जा रहे थे, लेकिन चेकिंग में पकड़ लिए गए।

सुरक्षा अभियान के तहत की गई कार्रवाई
जीआरपी और आरपीएफ की ओर से रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में लगातार सुरक्षा जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसका मकसद अपराधों, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी, लूट और जहरखुरानी जैसी घटनाओं पर रोक लगाना है। गोमतीनगर स्टेशन पर हुई इस कार्रवाई को भी इसी अभियान का हिस्सा बताया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static