सिपाही ने बाइक सवार दंपति को कार से रौंदा; पति की मौत...पत्नी घायल, गाड़ी से मिली शराब की बोतल

punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 03:38 PM (IST)

Saharanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी, जिसके कारण पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार एक पुलिसकर्मी चला रहा था। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। 

कार में शराब की बोतल देखकर लोगों ने किया हंगामा
पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार शाम को हुई इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में शराब की बोतल देखकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीष चंद्र ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम राशिद (50) अपनी पत्नी मुन्नी (45) के साथ मोटरसाइकिल से बैंक जा रहा था, तभी बेहट चौराहे पर एक अनियंत्रित कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। 

कांस्टेबल गिरफ्तार 
पुलिस ने बताया गंभीर रूप से घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राशिद की मौत हो गई, जबकि मुन्नी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चला रहे आरोपी कांस्टेबल आकाश को चिकित्सा जांच के लिए भेजा, लेकिन उसके शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static