फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर हथियार खरीदने वाला गिरफ्तार, जानिए कहां का रहने वाला है बदमाश

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 11:42 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ने शनिवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके खिलाफ फर्जी दस्तावेजों एवं लाइसेंसों का इस्तेमाल कर हथियार और कारतूस खरीदने का आरोप है। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 50 हजार रूपए के इनामी बदमाश राजकिशोर राय को शनिवार को झारखंड में देवघर से गिरफ्तार किया गया ।

बयान में कहा गया है कि वह उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का रहने वाला है और वर्तमान में बिहार के मुंगेर में रह रहा था। गिरफ्तार आरोपी राजकिशोर राय लखनऊ के एटीएस थाने में वांछित था और जांच में पता चला था कि जनपद-कानपुर नगर के कुछ ‘गन हाउस' से फर्जी दस्तावेजों एवं शस्त्र लाइसेंसों के आधार पर हथियारों एवं कारतूसों की बिक्री की गई है।

आरोपी ने अन्य व्यक्तियों के नाम व पते से बनवाए गए शस्त्र लाइसेंसों पर कुल 4 राइफल तथा 10 कारतूस पूर्वांचल गन हाउस एवं एके नियोगी एंड कंपनी जैसी दुकानों से खरीदे थे। बयान में कहा गया कि मामला पंजीकृत होने के बाद से ही पुलिस को राजकिशोर की तलाश थी और शनिवार को उसे देवघर में गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static