SIR में फर्जीवाड़ा: सऊदी अरब में रह रहे भाई के फॉर्म में किया फर्जी साइन, पुलिस ने ऐसे पकड़े दो आरोपी

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 04:56 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में SIR सर्वे के दौरान वोटर लिस्ट में फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को इस मामले में दो भाइयों अकरम और अमजद को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई समून की जगह वोटर लिस्ट फॉर्म पर जाली साइन कर दिए, जबकि समून पिछले तीन साल से सऊदी अरब में रह रहा है।

कैसे हुआ खुलासा
30 नवंबर को चिलकाना थानाक्षेत्र के चौरा कलां गांव में बीएलओ सत्यापन के लिए पहुंचे थे। जब टीम ने मतदाता समून के बारे में जानकारी ली, तो पता चला कि वह तीन साल से सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है और गांव में नहीं है। इसके बावजूद उसके नाम से फॉर्म पर हस्ताक्षर मिले। जांच में पता चला कि उसके भाई अकरम या अमजद ने ये फर्जी साइन किए थे।

अधिकारियों ने दर्ज कराया मुकदमा
खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी (AERO) संजय डबराल जब सर्वे का स्थलीय निरीक्षण कर रहे थे, तभी यह गड़बड़ी पकड़ में आई। बीएलओ द्वारा जमा किए गए प्रपत्रों के घर-घर सत्यापन में यह मामला सामने आया। इसे गंभीर मानते हुए 3 दिसंबर को चिलकाना थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया।

दोनों आरोपी गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार थे। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम बनाई गई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर चिलकाना थाना प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने दबिश देकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static