पर्सनल लॉ बोर्ड अयोध्या मामले में दिसंबर के पहले सप्ताह में दायर करेगा पुनर्विचार याचिका

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2019 - 12:56 PM (IST)

नई दिल्लीः ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के निर्णय के खिलाफ दिसंबर के पहले सप्ताह में पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है।

पर्सनल लॉ बोर्ड ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। बोर्ड के सचिव और वरिष्ठ वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के पुनर्विचार याचिका ना दायर करने से बोर्ड पर कोई विपरीत कानूनी प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मुस्लिम संगठन पुनर्विचार याचिका दायर करने को लेकर एक राय रखते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

static