पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 08:31 AM (IST)

बाराबंकी(अर्जुन सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) जिले में एक युवक (Youth) का हथियार लिए फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है। युवक सुबेहा थाना क्षेत्र के जमीन हुसैनाबाद के चौधरी पुरवा गांव (Village) का रहने वाला बताया जा रहा है। युवक का हथियार लिए फोटो वायरल (Photo Viral) होने के बाद लोग इसे अवैध हथियार बता रहे हैं। स्थानीय सुबेहा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस (Police) का कहना है कि जांच की जा रही है, अवैध हथियार (Weapon) हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
युवक का पिस्टल लगाए हुए फोटो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
आपको बता दें कि आजकल कोई भी वैध या अवैध हथियार हाथ में लेकर फोटो या वीडियो बनाना और फिर उसको सोशल मीडिया पर वायरल करना एक ट्रेंड सा हो गया है। लोग इस तरह की फोटो या वीडियो बनाकर समाज के अंदर अपना रौब या दबदबा दिखाना चाहते हैं। ऐसा ही एक मामला बाराबंकी जनपद से सामने आया है। यहां सुबेहा थाना क्षेत्र से एक युवक का पिस्टल लगाए हुए फोटो वायरल हो रहा है। युवक जमीन हुसैनाबाद के चौधरी पुरवा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
जांच की जा रही है, हथियार अवैध हुआ तो कार्रवाई की जाएगी: पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का पिस्टल लिए फोटो वायरल होने के बाद लोग इसे अवैध पिस्टल बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि युवक अवैध पिस्टल को लाइसेंसी असलहा बता रहा है। लोग युवक का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्थानीय सुबेहा पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, हथियार अवैध हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल