Pilibhit News: खेत जा रही युवती को युवक ने मारी गोली, फिर घर जाकर की आत्महत्या
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 06:47 PM (IST)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के थाना घुघचिहाई क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवती की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानें क्या है पूरा मामला?
पूरनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त ने बताया कि युवक ने युवती की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। घुंघचाई थाना पुलिस के अनुसार, घटना ग्राम ज्ञानपुर महोलिया की है। पुलिस ने बताया कि यहां की रहने वाली 18 वर्षीय अर्चना वर्मा अपनी सहेली हिना के साथ सुबह करीब सात बजे धान की रोपाई के लिए खेत जा रही थी, तभी पहले से रास्ते में ही घात लगाए बैठे मंजीत ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही घर के अंदर जाकर युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें....
- Crime news : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, पीड़िता ने की खुदकुशी की कोशिश
- बदायूं : जिला अस्पताल में मरीजों के तंत्र-मंत्र से इलाज, वीडियो वायरल
क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पड़ताल की है। पुलिस के अनुसार मौके से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं।