PM Kisan 21st Installment: पीएम किसान की 21वीं किस्त जारी, भेज दिए गए 2-2 हजार...चेक करें अकाउंट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 02:56 PM (IST)

PM Kisan 21st Installment: केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि ( PM Kisan 21st Installment ) की 21वीं किस्त आज जारी कर दी गई है। आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन किसानों के बैंक खातों में सीधे 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं।

दरअसल, अधिकारिक तौर पर ऐलान किया गया था कि 19 नवंबर को किस्त जारी किए जाएंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बुधवार को इस प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी गई है।

वहीं, अभी भी उन किसानों के लिए चिंता का विषय है जिसकी e-KYC या आधार लिंकिंग में गलती की वजह से अटक सकती है। वहीं कुछ राज्यों को किस्त पहले ही दी जा चुकी है, जिससे उन्हें इस तारीख पर राशि नहीं मिलेगी। ऐसे में हर किसान के लिए यह समझना जरूरी है कि क्या उनका नाम लाभार्थियों की सूची में है और क्या उनका स्टेटस क्लियर है।

PM Kisan योजना क्या है?
 यह केंद्रीय योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू हुई थी। इसके तहत हर पात्र किसान परिवार को हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है। अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को 20 किस्तों के माध्यम से 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static