PM मोदी ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना को लेकर जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजे की घोषणा की

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 12:07 PM (IST)

बाराबंकी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना के मृतकों के प्रति बृहस्पतिवार को शोक जताया और पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना से व्यथित हूं। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के लिए प्रार्थनाएं।''

PunjabKesari
उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। ज्ञात हो कि बाराबंकी के थाना देवा क्षेत्र के ग्राम बबुरी के निकट बृहस्पतिवार सुबह वॉल्वो बस और ट्रक की भीषण टक्कर से बस में सवार 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 27 अन्य घायल हो गए।

PunjabKesari
हादसा जिले के देवा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव के समीप आउटर रिंग रोड पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक बस दिल्ली से बहराइच की तरफ जा रही थी, जब ये हादसा हुआ इसमें 60-70 यात्री थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static