PM मोदी ने देश में नई खेल संस्कृति को जन्म दिया, बोले- CM योगी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 10:15 PM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9-10 वर्षों में देश के अंदर नई खेल संस्कृति को जन्म दिया है जिसका प्रमाण ओलंपिक और एशियाई गेम्स में भारत का बढ़ता वर्चस्व है।
अयोध्या में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एनटीपीसी सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन सत्र को संबोधित करते हुये योगी ने एक वीडियो संदेश में कहा “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9-10 वर्षों में देश के अंदर नई खेल संस्कृति को जन्म दिया है। इसके परिणाम ओलंपिक और एशियाई गेम्स में हम सब को देखने को मिले। पहली बार एशियन गेम्स में भारत ने पदकों का शतक लगाया है।
भारत को एशियाई खेलों में 107 पदक और पैरा एशियन गेम्स में 111 पदक प्राप्त हुए हैं। यह सब कुछ प्रधानमंत्री के विजन और दृढ़ संकल्प के कारण ही संभव हो पाया है। ”