PM मोदी ने देश में नई खेल संस्कृति को जन्म दिया, बोले- CM योगी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 10:15 PM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9-10 वर्षों में देश के अंदर नई खेल संस्कृति को जन्म दिया है जिसका प्रमाण ओलंपिक और एशियाई गेम्स में भारत का बढ़ता वर्चस्व है।
PunjabKesari
अयोध्या में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय एनटीपीसी सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन सत्र को संबोधित करते हुये योगी ने एक वीडियो संदेश में कहा “ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9-10 वर्षों में देश के अंदर नई खेल संस्कृति को जन्म दिया है। इसके परिणाम ओलंपिक और एशियाई गेम्स में हम सब को देखने को मिले। पहली बार एशियन गेम्स में भारत ने पदकों का शतक लगाया है।
PunjabKesari
भारत को एशियाई खेलों में 107 पदक और पैरा एशियन गेम्स में 111 पदक प्राप्त हुए हैं। यह सब कुछ प्रधानमंत्री के विजन और दृढ़ संकल्प के कारण ही संभव हो पाया है। ”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static