केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- PM Modi ने राजनीतिक विमर्श की दिशा बदली
punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2023 - 10:39 AM (IST)
Sambhal News: केंद्रीय मंत्री (Central Minister) जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जाति, धर्म और अन्य विभाजनकारी विषयों पर आधारित कांग्रेस (Congress) के 70 वर्ष पुराने राजनीतिक विमर्श की दिशा पलट दी है और अब देश में विकास की बातें होती हैं।
ये भी पढ़े...
- Noida News: पहचान बदल कर परीक्षा देने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
- Nepal Plane Crash: दो बेटियों के बाद पुत्र प्राप्ति की मन्नत पूरी होने पर पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गया था सोनू, विमान हादसे में गंवाई जान
‘नए भारत के लिए एक नया विकास पथ तैयार कर रहे हैं PM Modi’
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक सुदूर गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल में ‘‘विकास की मजबूत आधारशिला'' तैयार करने के बाद नए भारत के लिए एक नया विकास पथ तैयार कर रहे हैं, जो ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास'' के उनके मंत्र पर आधारित है।
ये भी पढ़े...
- Makar Sankranti: खिचड़ी पर्व पर प्रदेशवासियों को CM योगी ने दी शुभकामनाएं, सबसे पहले की बाबा गोरखनाथ की पूजा
- Ayodhya: लखनऊ से आने पर श्रीराम, गोरखपुर की ओर से हनुमान द्वार...रामायणकालीन पात्रों के नाम पर होंगे रामनगरी अयोध्या के 6 एंट्री गेट
'प्रधानमंत्री मोदी का विकास मॉडल समावेशी है'
कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विकास मॉडल समावेशी है और इस नए राजनीतिक विमर्श में समाज के किसी भी वर्ग के तुष्टिकरण के लिए कोई जगह नहीं है।