''मोदी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून ना बनाकर एक बड़ा मौका खो दिया, जब वे हटें तो PM बने योगी आदित्यनाथ''
punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 04:51 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने देश में अभी तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लाये जाने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में उन्हें एक ऐसा व्यक्ति दिखाई देता है जो जिहाद के सामने खड़ा हो सकता है, उसे मिटा सकता है।
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि मैं चाहता हूं कि जब योगी मुख्यमंत्री पद से हटें तो भारत के प्रधानमंत्री बनें।” यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह कानून लाते तो वह पूरी दुनिया के महानतम व्यक्तित्व होते। उन्होंने कहा कि मोदी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून ना बनाकर एक बहुत बड़ा मौका खो दिया। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले गाजियाबाद में एक मंदिर में पानी पीने गए समुदाय विशेष के एक लड़के की पिटाई की घटना के बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती सुर्खियों में आए थे। यहां राष्ट्रीय हिंदू संगठन के केंद्रीय कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नरसिंहानंद ने बताया कि वह 15-19 दिसंबर तक हरिद्वार में विश्व धर्म संसद का आयोजन करेंगे जिसमें जिहादी ताकतों से खुद की रक्षा करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।