अयोध्या में PM मोदी ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, स्वर कोकिला को किया याद

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2023 - 02:00 PM (IST)

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे, जहां महर्षि वाल्‍मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया।

PunjabKesari

अयोध्या पहुंचने के बाद मोदी हवाई अड्डे से ही ‘अयोध्या धाम' रेलवे स्टेशन के लिए एक रोड शो पर निकले, जहां विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने सड़कों के दोनों तरफ खड़े होकर प्रधानमंत्री का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उनकी तस्वीर भी लेते दिखे। उसके बाद पीएम मोदी ने नर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।

PunjabKesari

पीएम मोदी ने अयोध्या में बने लता मंगेशकर  चौक पर मंगेशकर को याद कर श्रद्धांजली दी।  उनके उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थी दलित धनीराम मांझी के घर पहुंच कर भोजन किया। इस दौरान उन्होंने उन लोगों से बातचीत भी किया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:- PM मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन, 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंचे, इस दौरान उन्होंने 8 किलो मीटर रोड शो किया। उसके  बाद उन्होंने पुनर्विकसित 'अयोध्या धाम जंक्शन' का उद्घाटन किया। स्टेशन पर पर स्टेशनी का निरीक्षण भी किया। सीएम योगी ने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उसके बाद पीएम मोदी ने  राष्ट्र को समर्पण और अमृत भारत एक्सप्रेस व वंदे भारत समेत 8 ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई।

उज्जवला​ योजना की लाभार्थी मीरा से मिले PM मोदी, दलित परिवार के घर किया भोजन
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अयोध्या धाम जंक्शन' का उद्घाटन करने के बाद राजघाट मोहल्ले के निवासी दलित धनीराम माझी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने धनीराम माझी से मुलाकात करने के बाद उनके घर भोजन किया। इसके बाद पीएम मोदी नवनिर्मित हवाई अड्डे के लोकार्पण समेत विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देकर धर्मनगरी के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। पीएम मोदी अयोध्या में करीब चार घंटे के संक्षिप्त प्रवास के दौरान 15 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद पीएम मोदी रैन बसेरा जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static