वाराणसी विश्वनाथ कॉरिडोर हादसे को लेकर PM मोदी ने DM से की बात, हर संभव मदद का दिया निर्देश
punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 03:36 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार की सुबह विश्वनाथ कॉरिडोर में हुए हादसे जहां जर्जर मकान गिरने से दो मजदूरों की मौत व 8 घायल हो गए। इस घटना की जानकारी के बाद पीएम मोदी ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से इस घटना की जानकारी फोन द्वारा ली और हादसे में प्रभावितों की हर संभव मदद का निर्देश दिया है।
बता दें कि इस सम्बन्ध में ट्वीट करते हुए डीएम ने बताया कि पीएम मोदी ने आज सुबह फोन किया और विश्वनाथ कॉरिडोर में इमारत के गिरने के सम्बन्ध में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। इसके आलावा प्रधानमंत्री ने घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने का निर्देश भी दिया है।