7 दिसंबर को आगरा मेट्रो का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे PM मोदी, कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे CM योगी

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 04:01 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश स्थित ताजनगरी आगरा में मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात दिसम्बर को करेंगे । प्रमुख सचिव आवास और नियोजन दीपक कुमार ने कहा कि अब जल्द काम शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात दिसंबर को इस परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

बता दें कि आवास विभाग एवं आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रस्तावित डीपीआर के मुताबिक आगरा में मेट्रो का पहला कॉरिडोर ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक तैयार होगा। इसमें छह स्टेशन होंगे। पीएसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण किया जाएगा। ताजमहल पूर्वी गेट तक 14 किलोमीटर की पहली मेट्रो लाइन पर छह स्टेशनों का कॉरिडोर दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static