24 मार्च को वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी, काशी को देंगे ये खास सौगात
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 02:33 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 24 मार्च को रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 'विश्व टीबी दिवस शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन करने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में एक सार्वजनिक बैठक में 200 करोड़ रुपए की तैयार परियोजनाओं का उद्घाटन (Inauguration) करेंगे और किसी भी शहर में पहली बार सार्वजनिक परिवहन के उपयोग के लिए रोपवे सहित 1,200 करोड़ रुपए की आधारशिला (Cornerstone) रखेंगे।
पीएम मोदी के दौरे की परियोजनाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे सीएम योगी
जानकारी के मुताबिक, संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की परियोजनाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगे। प्रधान मंत्री मोदी, जिन्होंने मार्च 2018 में 'दिल्ली एंड टीबी समिट' की अध्यक्षता की थी और 2025 तक भारत में टीबी को समाप्त करने का आह्वान किया था। 2030 के टीबी से संबंधित एसडीजी लक्ष्यों से पांच साल पहले, प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बता दें कि 25 और 26 मार्च को होने वाली "स्टॉप टीबी पार्टनरशिप" की दो दिवसीय 36वीं बोर्ड बैठक से पहले पीएम मोदी रुद्राक्ष आईसीसी में 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के अवसर पर संबोधन करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हिमाचल में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, 27 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

भारतीय नौसेना ने जनरल रावत की स्मृति में दो पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की

दिल्ली पुलिस ने वीडियो में चलती कार पर सवार दिख रहे लोगों में से एक की पहचान की

भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी के नाम पर लगी सीनेट की मुहर