यूपी में जहरीली शराब का फिर से तांडव, 7 की मौत और 12 से ज्यादा बीमार, कई गावों में हाहाकार

punjabkesari.in Monday, Feb 21, 2022 - 04:50 PM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब का तांडव सामने आया है। दरअसल, आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब के सेवन से अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 12 से ज्यादा लोग बीमार हैं। मामला अहरौला थाना क्षेत्र का है, जहां आधा दर्जन से ज्यादा गांवों से मौत पर चित्कार ही सुनाई दे रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने माहुल कस्बे में चक्काजाम कर दिया है। जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। विधानसभा चुनाव के माहौल में अवैध शराब का कारोबार भी बढ़ गया है।
PunjabKesari
वहीं, सात लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। गांवों में महिलाओं और जिला मुख्यालय पर अस्पतालों से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक लोगों का हाल बेहाल है। आवाज उठ रहा था कि मौत रूपी शराब बेचने वालों को ऐसा सबक मिले कि लोग याद रखें। बीते मई माह में जहरीली शराब से मित्तुपुर गांव में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। घटना के बाद जिला प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static