शामली में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता: लाखों रुपए के मादक पदार्थ किए बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 12:40 PM (IST)
शामली (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में नारकोटिक्स विभाग और पुलिस द्वारा की गई। छापेमारी के दौरान लाखों रुपए की कीमत के मादक पदार्थ के साथ तीन नशा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करों में से एक युवक का भाई नशा तस्करी के मामले में बिहार के गोपालगंज जिला जेल में बंद है। पुलिस व नारकोटिक्स विभाग ने तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने तस्करों के पास से तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
आपको बता दे पूरा मामला शेर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड स्थित कैराना बस स्टैंड का है। जहां रविवार को मुखबिर की सूचना के तहत मेरठ से आई नारकोटिक्स विभाग की टीम शामली पहुंची और स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अपना जाल बिछा दिया। जहां नारकोटिक्स विभाग की टीम व पुलिस ने कैराना बस स्टैंड पर तीन युवकों को करीब 16 किलो मादक पदार्थ के साथ दबोच लिया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करों में से दो आरोपी बिहार राज्य के हैं और बिहार से ही यह मादक पदार्थ लेकर शामली पहुंचे थे। जहां यह मादक पदार्थ कस्बा ऊन निवासी नासिर को दिया जाना था।
वही नासिर का एक भाई भी डेढ़ साल से बिहार के गोपालगंज जिला जेल में 40 किलो मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में बंद है। लेकिन जैसे ही बिहार से आए तस्करों ने मादक पदार्थ के प्लास्टिक के 02 बोरों सावेज को दिए तो नारकोटिक्स विभाग ने तीनों तस्करों को वही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के पास से लाखों रुपए का मादक पदार्थ और तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस में नारकोटिक्स विभाग टीम द्वारा पकड़े गए तस्करों से गहनता से पूछताछ करते हुए नशे के इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।