औरैया में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक ‘इस्लाम’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:42 AM (IST)

Auraiya News: सहार थाना क्षेत्र में यूपी पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 65 वर्षीय इस्लाम पुत्र शौरियातुल्ला के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के खुलना जिले के ग्राम दामोदर, तहसील फुलथला का निवासी है।

कबाड़ की दुकान में चप्पल इकट्ठा कर रहा था बांग्लादेशी, नहीं बोल सका स्थानीय भाषा
पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशन में चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान सहार पुलिस की टीम बेला रोड पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक विदेशी नागरिक कबाड़ की दुकान में चप्पल इकट्ठा करने का कार्य कर रहा है और वह स्थानीय भाषा नहीं बोल पा रहा।

भारत में वैध रहने के दस्तावेज नहीं पाए गए
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से इस्लाम को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना संबंध बांग्लादेश से होने की पुष्टि की। उसके पास भारत में वैध रहने के दस्तावेज नहीं पाए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विदेशी नागरिक अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह और उप-निरीक्षक कुलदीप कुमार शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static