यूपी पुलिस ने पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार, पत्नी से करता था मारपीट.... नशे की हालत में किया जानलेवा हमला
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 11:17 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति ने नशे में धुत होकर पत्नी के साथ जमकर मारपीट की और फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पुलिस ने पीजीआई इलाके में पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पूर्व विधायक और सपा नेता बृजेश प्रजापति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने पूर्व विधायक को लखनऊ के कल्ली पश्चिम इलाके की साहू कॉलोनी से किया गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक बृजेश पर आरोर है कि उसने पत्नी के मायके पहुंचकर उससे वहां पर गाली-गलौज के साथ-साथ जमकर मारपीट भी की। इसके अलावा उसने पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की। पीजीआई पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद पूर्व विधायक को लखनऊ के कल्ली पश्चिम इलाके की साहू कॉलोनी से गिरफ्तार किया।
पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ पीजीआई थाने में दर्ज कराया है मुकदमा
आपको बता दें कि पीड़ित पत्नी ने आरोप लगाया है कि जबसे उसका पति भाजपा से विधायक बना है, तबसे ही उसके रहन-सहन में बदलाव आ गया था। वह रोज रात को शराब पीकर देर रात घर आाता था और लड़ाई करता था। यहां तक कि घर पर बच्चों का गला भी दबा देता था, जिससे आहत होकर वह 15 अगस्त को पति का घर छोड़कर मायके चली गई। जिसके बाद बृजेश अपने ससुराल पहुंचा और बाहर खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।