पुलिसकर्मियों ने की बेरहमी से पिटाई, मार-मार के सुजा दिए घुटने...पीठ और कंधों पर भी चोट के निशान, केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 01:18 PM (IST)

आगरा न्यूज: यूपी के आगरा से पुलिस की दबंगई का एक मामला सामने आया है। यहां पुलिसकर्मियों ने एक चोरी के आरोपी की बेरहमी से पिटाई की है। पुलिसकर्मियों ने मार-मार उसके घुटने सजा दिए। पीठ, कंधे और हाथ पर भी चोट के निशान मिले है। इस मामले के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

जानिए पूरा मामला 
बता दें कि थाना शाहगंज पुलिस ने परचून की दुकान में चोरी करने के आरोप में गढ़ी भदाैरिया, जगदीशपुरा निवासी नितिन उर्फ कालू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट में आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट कराई गई। जिसमें पाया गया कि आरोपी की पीठ के दोनों तरफ और कंधे पर चोट का निशान था। एक हाथ की कोहनी पर भी चोट लगी थी। दाहिने पैर के घुटने पर सूजन थी। इसके बाद कोर्ट ने उससे पूछताछ की तो उसने ये चोट लगने की वजह बताई। 

पुलिस की पिटाई से लगी चोट 
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ये चोट पुलिस की पिटाई से लगी है। जिसके बाद कोर्ट ने मानवाधिकार का उल्लंघन मान कर थाना शाहगंज के दो विवेचक और अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखा था। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static