अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले में पुलिस पर गिरी गाज, चौकी प्रभारी सहित 2 कांस्टेबल निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:59 AM (IST)

कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज‍िले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जिले के कप्तानगंज थाने के वार्ड नंबर 11 में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलसे 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मामले में पुलिस पर गाज गिरी है। जिसके चलते कस्बे के चौकी प्रभारी रितेश सिंह के साथ हेड कॉन्स्टेबल मानिक चन्द और दो कांस्टेबल को किया गया निलबिंत कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सौंप दी गई है। वहीं DIG रेंज गोरखपुर राजेश मोदक ने मौके का किया दौरा किया और मीडिया से बात करते हुए कमिश्नर से मशवरा कर दोषियों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। 

 हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बता दें कि आग लगते ही घमाका इतना तेज था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग भी कांप गए और वहां भगदड़ मच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static