मुस्लिम भांजी की शादी में हिंदू मामा ने दिया ये अनोखा सरप्राइस : करवाई ऐसी शाही विदाई, दूल्हा-दुल्हन ही नहीं परिजन भी देखते रह गए ....
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 04:59 PM (IST)

मुजफ्फरनगर : अक्सर ऐसा होता है कि वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान लोग दूल्हा-दुल्हन को सरप्राइज देने के लिए अलग-अलग तरह की प्लानिंग करते हैं। उन्हें सरप्राइज करने के लिए महंगे-महंगे तोहफे देते हैं। कई बार तो लोग लाखों-करोड़ों खर्च करने से पहले सोचते भी नहीं हैं। ऐसा ही एक नजारा मुजफ्फरनगर में देखने को मिला। जब हिंदू मामा ने अपनी मुस्लिम भांजी की शादी में भात की रस्म के दौरान ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया।
सरप्राइज से हैरान हुआ पूरा परिवार
दरअसल, मुजफ्फरनगर के छप्पा कस्बा की रहने वाली डा. आसमा का निकाह नानूपुर के रहने वाले शादाब के साथ हुआ। सभी रस्मे पूरी होने के बाद दूल्हे के परिजनों ने मंडप के बाहर ही गाड़ी मंगावाई, ताकि समय से दुल्हन की विदाई कराई जा सके, लेकिन इस बीच आसमा के हिंदू मामा राहुल ठाकुर ने गाड़ी लाने से मना कर दिया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनकी भांजी किसी कार से विदा हो। वो चाहते थे कि उनकी भांजी मुजफ्फरनगर से हेलीकॉप्टर से विदा होकर अपने ससुराल जाए। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन सहित परिजनों को भी हेलीकॉप्टर से भेजा गया।
राहुल ठाकुर ने खर्चे लगभग 8 से 9 लाख
बता दें कि राहुल ठाकुर ने अपनी भांजी को सरप्राइज देने के लिए लगभग 8 से 9 लाख रुपए खर्च कर दिए। डॉक्टर आसमा और राहुल ठाकुर के परिवार के बीच कई पीढ़ियों से रिश्ता है। इसलिए वह अपनी भांजी की शादी में एक अनोखा सरप्राइज देना चाहते थे।
हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन देखने को लगी ग्रामीणों की भीड़
जैसे ही दुल्हा-दुल्हन अपने गांव पहुंचे तो वहां दोनों को देखने के लिए लोगों का हुजूम लग गया। ग्रामीणों के अनुसार उनके गांव के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई दुल्हन हेलीकॉप्टर से विदा होकर अपने ससुराल आई है। अब हर कोई राहुल ठाकुर की प्रशंसा कर रहा है।