पूर्व राष्ट्रपति कलाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी महंगी, महंत यति नरसिंहानन्द के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 03:51 PM (IST)

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में स्थित डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

पूर्व राष्ट्रपति पर अप्रिय टिप्पणी कर रहा हैं यति नरसिंहानन्द सरस्वती
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो क्लिप सुनने के बाद पुलिस उप निरीक्षक प्रशांत कुमार गौतम ने वेव सिटी पुलिस थाना में इस संबंध में शिकायत दी थी। मिश्रा ने कहा कि यति अपने 16 सेकंड के वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति पर अप्रिय टिप्पणी करते हुए और मुसलमानों के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुनाई दे रहे हैं, जिससे नफरत भड़क सकती है और सांप्रदायिक सद्भाव में बाधा आ सकती है।

PunjabKesari

महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने कहा- पुराना है वीडियो
अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वेव पुलिस ने यति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (किसी भी समूह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 505 (1) (सी) (सार्वजनिक उपद्रव फैलाने वाले वक्तव्य ) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इस मुद्दे पर पक्ष जानने के लिए महंत यति नरसिंहानन्द सरस्वती से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि यह एक पुराना वीडियो है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मुझे बार- बार इस मामले में शामिल करने लिए इस पर प्राथमिकी दर्ज कर रही है, जो गलत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static