VIDEO: ''यूपी में का बा'' गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के घर पहुंची पुलिस, थमाया नोटिस
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 12:14 PM (IST)
'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के घर मंगलवार रात को यूपी पुलिस ने जाकर एक नोटिस थमाया है. इसमें उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है। नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने दिया नोटिस, 'यूपी में का बा' गाने के बाद नेहा को मिला पुलिस का नोटिस, नेहा ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी में 'का बा' गाना गया था, हाल ही में कानपुर अग्निकांड पर कटाक्ष करते हुए 'का बा सीजन-2' रिलीज किया था, नेहा के खिलाफ आरोप है कि गाने के जरिए उन्होंने वैमनस्य फैलाने का काम किया है।