पुलिस उत्पीड़न का मामला; दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, जानिए क्या-क्या आरोप लगे...
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 05:01 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से पुलिस उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने में शिकायत करने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने ही परेशान किया, जिससे दुखी होकर उसने जहर खा लिया। मामला सामने आने के बाद एसएसपी विपिन टाडा ने सख्त कार्रवाई की है।
क्या है मामला?
यह घटना थाना भावनपुर क्षेत्र की है। एसएसपी के आदेश पर भावनपुर थाना प्रभारी (SO) को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके साथ एक दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि मुबारिकपुर स्याल गांव के रहने वाले पुष्पेंद्र नागर टीपी नगर में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। सोमवार की रात जब वह कार से घर लौट रहे थे, तब बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें रोककर मारपीट की और 20 हजार रुपये लूट लिए।
ये लगे आरोप
पुष्पेंद्र ने इस लूट की शिकायत भावनपुर थाने में की। लेकिन आरोप है कि शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय पुलिस ने पुष्पेंद्र को ही हिरासत में ले लिया और उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, पुलिस ने उसके दो मोबाइल फोन और कार भी जब्त कर ली। मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे थाने से छोड़ा, लेकिन पुलिस के इस रवैये से दुखी होकर पुष्पेंद्र ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
SSP ने की सख्त कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया और तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। यह मामला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है और अब पूरे जिले में इस घटना की चर्चा हो रही है।