CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अनुराग भदौरिया की तलाश में जुटी पुलिस, सात ठिकानों पर दी दबिश
punjabkesari.in Monday, Nov 14, 2022 - 02:03 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर और प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने आज उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके सात ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वो अभी भी फरार चल रहा है। मगर, पुलिस उसकी तलाश करने में लगी हुई है।
बता दें कि सपा प्रवक्ता ने टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ पर गलत टिप्पणी की थी। इसको लेकर शनिवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने हजरतगंज थाने में तहरीर देकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि सपा प्रवक्ता ने सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही है दबिश
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता की तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने आज सुबह उनसे बयान दर्ज कराने को कहा था, लेकिन वह तय समय पर कोतवाली नहीं पहुंचे। इसके बाद ही पुलिस ने दबिश दी, पर वो फरार मिले। वही, मामले में जांच कर रहे इंस्पेक्टर हजरतगंज अखिलेश मिश्र के मुताबिक, इंदिरा नगर, माल एवेन्यू और गोमतीनगर में तीन ठिकानों पर दबिश देकर अनुराग भदौरिया की तलाश की और सर्विलांस टीम लगातार उसकी लोकेशन ले रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

Mission 2024: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा से फूकेंगे ''मिशन-2024'' का चुनावी बिगुल, कार्यकर्ताओं से करेंगे ''टिफिन पर चर्चा''

ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मिलेगा दोहरा मुआवजा, जानिए किसने कितनी रकम का किया ऐलान

Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा