एक्शन में योगी सरकार: पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के घर पर पुलिस का छापा

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 01:12 PM (IST)

गोरखपुर(रूद्र प्रताप सिंह): सरकार बदलने के साथ ही अब गोरखपुर में पुलिस के काम करने का तरीका भी बदल गया है। पूर्व मंत्री और बाहुबली हरिशंकर तिवारी के जिस हाते में घुसने में पुलिस को सोचना पड़ता था, वहीं गोरखपुर की पुलिस ने तिवारी हाते के अंदर घुसकर 5 लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार दोपहर बाद 4 बजे गोरखपुर के एसपी सिटी हेमराज मीणा के नेतृत्‍व में कई थानों की पुलिस हरिशंकर तिवारी के आवास पर पहुंची और यहां पर पहुंचने के साथ ही आवास में घुसकर 5 लोगों को अपने कब्‍जे में कर लिया। पुलिस की इस कार्यवाही का पहले हरिशंकर तिवारी के लोगों ने विरोध करना चाहा और पुुलिस को बाहर निकालने की भी कोशिश की पर पुलिस इन पांचों को अपनी हिरासत में लेकर बाहर निकल आई।

इसी बीच हरिशंकर तिवारी के बेटे आैर चिल्‍लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी भी आ गए और पुलिस से जब उन्‍होने सर्च वारंट की मांग की तो पुलिस ने जल्‍दबाजी में आने की बात कही और एक लूट के मामले में जांच की बात कहते हुए इनको पुलिस लाइन ले गए। इस छापेमारी को विधायक विनय शंकर ने प्रदेश सरकार की साजिश का भाग बताया और कहा कि जिन लोगों को पुलिसवालों ने पकड़ा है वह उनके यहां पर ड्राइवर और माली हैं और वह बेकसूर हैं। प्रदेश सरकार के इशारे पर इस छापेमारी को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए विनय शंकर ने कहा कि पहली बार उनके आवास में पुलिस का छापा पड़ा है और उनके लोगों को पुलिस ने उठाया है।

दूसरी तरफ गोरखपुर पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले गोरखपुर में 99 लाख की लूट हुई थी और उसमें अभियुक्‍त छाेटू चौबे ने बताया कि इस मामले का मुख्‍य आरोपी सोनू पाठक है वह हरिशंकर तिवारी के यहां पर रहता है। इसी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तिवारी हाते पर छापेमारी की है और लोगों को हिरासत में लिया। इसमें से एक के पास से कई जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static