पुलिस ने पकड़ी 'एक करोड़' की शराब, 118 पेटियों के साथ एक गिरफ्तार, फिनायल के बीच छिपाकर बिहार जा रही थीं पेटियां

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 12:54 PM (IST)

फ़िरोज़ाबाद (अर्शद) : उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद जिले में पुलिस ने 10 अभियोगों से सम्बन्धित 15,000 लीटर अवैध शराब को पकड़ा है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। जिले के एसएसपी दीक्षित के निर्देशन में चलाये जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा 10 अभियोगों से सम्बन्धित 15,000 लीटर अवैध शराब को माननीय न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद से विनष्टीकरण की अनुमति प्राप्त कर उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर की उपस्थिति में गड्डा खुदवाकर नियमानुसार उक्त शराब का विनष्टीकरण किया गया।

फिरोजाबाद में पकड़ी गई अवैध शराब आगामी होली में इस्तेमाल होने के लिए आ रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शराब को पकड़ लिया और उसको गढ्ढे में दबाकर नष्ट कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static