देवरिया में नहीं थम रही शराब की तस्करी, खुलेआम भेजी जा रही बॉर्डर पार; पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 01:08 PM (IST)

देवरिया (विशाल चौबे): उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में शराब की तस्करी पर पुलिस महकमा भले ही अंकुश लगाने का दावा कर रहा है, लेकिन स्थिति इसके विपरीत है। हर दिन तस्कर बड़े तादात में शराब की खेप बिहार बार्डर से सटे श्रीरामपुर थाना की सीमा से पार भेजते हैं। सूत्रों की माने तो श्रीरामपुर थाने की मिली भगत से बड़े पैमाने पर तस्करी की शराब खुलेआम बिहार भेजी जाती है। इतना ही नही यदि तस्कर समय से पुलिस का हिस्सा नहीं दिए तो गिरफ्तारी कर कार्रवाई का ढोल पीटा जाता है।

शराब तस्करों के फोटो खींच कर छुपाए जा रहे दामन के दाग
सूत्रों के मुताबिक, शराब तस्करों की गिरफ्तारी के फोटो खींच कर खाकी अपने दामन के दाग छुपाती है। जब से जनपद में यह थाना बनाया गया तब से ही शराब तस्करी का गोरखधंधा तेजी से चल रहा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर शराब तस्करों पर अंकुश लगाने की बात बार-बार करते हैं, लेकिन, पुलिस उनकी नाक के नीचे से खेल करने में सफल रह रही है।

लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी को दिया जा रहा अंजाम
बताया जा रहा है कि दिन में तस्कर दो पहिया वाहन से तो शाम ढलने के बाद लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी को अंजाम देते हैं। देर रात में भारी वाहनों से शराब की तस्करी के लिए मुफीद साबित होते हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि सात अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दोपहिया वाहन और शराब के खेप को जब्त कर सातों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static