Shamli News: पहले महिला का पेट चीरा फिर ऑपरेशन थियेटर से भाग गया डॉक्टर, महिला की हुई दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 09:21 PM (IST)

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में प्राइवेट अस्पतालों में भोलेभाले मरीजों की बलि चढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहाँ पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंची एक महिला का डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत होने का मामला सामने आया है। आरोप है कि चिकित्सक ने ऑपरेशन थिएटर में पहले तो महिला का पेट चीरा और फिर बीच उपचार ही ऑपरेशन थिएटर से भाग गया। जिसके चलते महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया लेकिन हंगामे के दौरान अस्पताल में ना तो कोई चिकित्सक मौजूद था और ना ही कोई अस्पताल कर्मचारी। जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
वहीं परिजनों ने चिकित्सक पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। ऑपरेशन थिएटर में मृत पड़ी महिला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही अगर देखा जाए तो प्राइवेट अस्पतालों में हो रहे इस तरह के कृत्यों का जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग भी है। क्योंकि आज तक किसी भी मामले मे स्वास्थ्य विभाग ने अपनी और से ऐसे अस्पतालो पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। जिसका खामियाजा आम जनता को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता है।
PunjabKesari
बता दें पूरा मामला थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाना भवन स्थित गगन अस्पताल का है। जहा गत दिवस महिला सोनिया निवासी गांव जोला जिला मुजफ्फरनगर अपने पुत्र सोनू उर्फ आयूष के साथ अस्पताल में पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने अस्पताल पहुंची थी। आरोप है कि चिकित्सकों ने ऑपरेशन से पहले कोई कागजी कार्रवाई नहीं की और महिला के ऑपरेशन करने से पहले उसके पति की आने की प्रतिक्षा भी नहीं की और बिना एनेस्थीसिया के ऑपरेशन थिएटर में महिला का पेट चीर दिया। जहां महिला की हालत बिगड़ती देख डॉक्टर चुपचाप महिला को लहुलुहान अवस्था में छोड़कर ऑपरेशन थिएटर से नौ दो ग्यारह हो गया। जिसके बाद महिला के परिजन ऑपरेशन थिएटर के अंदर गए तो वहां कोई चिकित्सक नहीं था और महिला की भी मौत हो चूकी थी। जिसके बाद मृतक महिला के दर्जनों परिजन अस्पताल में इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा करते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
PunjabKesari
डॉक्टर की इस शर्मनाक हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला मृतक अवस्था में ऑपरेशन थिएटर में पड़ी हुई है। वहीं उक्त मामले को लेकर परिजनों द्वारा  चिकित्सक पर बेहद संवेदनशील आरोप लगाये गये हैं। अगर इन आरोपों में जरा भी सच्चाई है तो यह अपने आप में एक बड़ा ही गंभीर विषय है। जिस पर कुंभकरन की नींद सोए सुबह स्वास्थ्य विभाग को ध्यान देने की जरूरत है। मृतक महिला के परिजनों ने चिकित्सक के गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static