उमेशपाल मर्डर केस में फरार आयशा नूरी की दोनों बेटियों पर अब कसेगा शिकंजा, साक्ष्य जुटा रही पुलिस
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 02:17 PM (IST)

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेशपाल हत्याकांड में अभी भी जांच चल रही है। पुलिस इस मामले में फरार आरोपी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम, अतीक की बहन आयशा नूरी की तलाश में दबिश दे रही है। इसी बीच अब पुलिस आयशा नूरी की दो बेटियों पर भी शिकंजा कसने जा रही है। आयशा नूरी की एक बेटी की सगाई एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद से हुई थी। पुलिस अब इन दोनों के खिलाफ सबूत ढूंढ रही है। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर अतीक, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता, बेटे असद, शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल कई आरोपी मारे जा चुके हैं। जहां अरबाज, असद, गुलाम और विजय चौधरी का एनकाउंटर हुआ है, तो वहीं अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम समेत कई अभी भी फरार है।
फरार चल रही हैं आयशा नूरी की दोनों बेटियां
जानकारी के मुताबिक, उमेश सहित तीन लोगों की हत्या के बाद पांच लाख का इनामी गुड्डू बमबाज जब मेरठ में आयशा के घर पहुंचा था, तब उसकी बेटियों ने इस्तकबाल किया था। इसके बाद वह अपनी अम्मी के साथ भी माफिया अतीक व अशरफ की मदद के लिए लगातार प्रयास कर रही थीं। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आयशा की बेटियां फरारी के दौरान अतीक के बेटे की अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रही थीं। अभी आयशा और उसकी दोनों बेटियां फरार चल रही है। पुलिस उनके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है और उनकी तलाश कर रही है।