मथुरा: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने अनूठी मिशाल पेश कर जीता लोगों का दिल

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 03:56 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में तैनात कोरोना योद्धाओं ने अपनी प्रभावी भूमिका के साथ मानवता की अनूठी मिशाल पेश कर लोगों का दिल भी जीत लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि अवांछनीय तत्वों के प्रति भले ही पुलिस का रवैया सख्त रहता है, लेकिन उनके द्वारा किए अच्छे काम तथा उनका व्यवहार समाज को दिशा भी देता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरक्षी नितिन मलिक ने कहा कि डायल 112 की सहायता से जो भी राशि उन्हें मिलेगी उसे वे मृतक की विकलांग पुत्री को दे देंगे।

जानकारी मुताबिक दूसरी घटना एक साल की ऐसी बच्ची की है, जिसका पिता अजीत कुमार भारतीय नौ सेना में है। लाॅकडाउन के कारण वह अपनी बेटी की पहली साल गिरह पर नही पहुंच पा रहा था। उसकी पत्नी संगीता सिंह ने इस आशय का ट्वीट किया था जिसे लखनऊ में मीडिया सेल के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने देखा था। उन्होंने डायल 112 के प्रभारी इंस्पेक्टररमेश कुमार से कहा था कि यदि उसके जन्म दिन मनाने में पुलिस सहयोग कर दे तो अच्छा संदेश जाएगा। इंस्पेक्टर कुमार ने बताया कि इसे लेकर उन्होंने उच्च अधिकारियों से संपर्क किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static