Video: UP में कार चालक की दबंगई! पुलिसकर्मी ने रोका तो बोनट पर 500 मीटर तक घसीटा, दिल दहलाने वाला खौफनाक मंजर.....
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 12:38 PM (IST)
Noida News : नोएडा थाना बीटा-दो क्षेत्र के पी-3 गोल चक्कर पर यातायात ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को बुधवार शाम को एक कार सवार ने टक्कर मार दी और 500 मीटर तक बोनट पर घसीटता ले गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है। पुलिस के अनुसार, यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल गुरमीत चौधरी पी-3 गोल चक्कर पर ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान एक लाल रंग की कार वहां पहुंची और जब कांस्टेबल ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पुलिसकर्मी को टक्कर मारने का प्रयास किया।
Greater Noida: A car was seen dragging a traffic police officer on its bonnet today near AWHO Township.
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) January 28, 2026
Hoping the officer is safe and the accused is arrested. 🙏🏻 @noidapolice pic.twitter.com/YsIfYhlfWs
यह भी पढ़ें : मां के साथ कॉमेडी करने वाला सितारा बुझा! 26 साल की उम्र में मौत, गहरे सदमे में पूरा परिवार; सबको रूला गया दुनिया को हंसाने वाला.....
उन्होंने बताया कि जान बचाने के लिए कांस्टेबल ने छलांग लगाई, लेकिन वह कार की बोनट पर जा गिरे, इसके बावजूद चालक करीब 500 मीटर तक वाहन चलाता रहा। काफी शोर मचाने के बाद चालक ने गाड़ी रोकी, तब जाकर कांस्टेबल की जान बच सकी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : UGC के नए नियमों से UP BJP में बगावत! 11 पदाधिकारियों ने एक साथ दिया इस्तीफा, ये बड़ा नाम शामिल; बोले- उद्देश्य से भटकी पार्टी
UGC New Rules : यूजीसी के नए नियमों को लेकर देशभर में विरोध तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। यहां यूजीसी के नए नियमों से नाराज पार्टी के 11 पदाधिकारियों ने एक साथ बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। सामूहिक इस्तीफे के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है ..... पढ़ें पूरी खबर .......

