मुकदमे से बचने के लिए सिपाही ने दुष्कर्म पीड़िता से की शादी, 15 लाख न मिलने पर पीटकर घर से निकाला
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 09:00 PM (IST)

बरेली/ कैंट: सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी ने मुकदमे से बचने और नौकरी जाने के डर से युवती से शादी कर ली। मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद उसने युवती से 15 लाख रुपये मांगे। विरोध करने पर आरोपी और उसके परिजनों ने युवती से मारपीट की और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। पीड़िता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्मः पीड़िता
थाना क्षेत्र की युवती ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी के यहां तैनात सिपाही (वर्तमान तैनाती रिजर्व पुलिस लाइन) ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में शादी से मुकर गया जिस पर उसने थाना सुभाष नगर सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि मुकदमे से बचने के लिए सिपाही ने युवती से शादी कर ली। युवती से मुकदमा खत्म कराने के बाद उसे घर ले गया। ससुराल में पति और उसके परिजन युवती से 15 लाख रुपये मायके से लेकर आने का दबाव बनाने लगे। विरोध पर तलाक की धमकी देने लगे। 21 जुलाई 2023 शाम करीब 7 बजे आरोपी सिपाही महिला के मायके आया और गाली गलौज करते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। कहा कि जब तक 15 लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक उसे घर में नहीं रखेंगे।
SSP के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पीड़िता ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के निर्देश पर कैंट पुलिस ने आरोपी सिपाही, सास, जेठ, जेठानी निवासी जिला अमरोहा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।