''''ये मुल्ला आतंकवादी-उग्रवादी है'''' बीजेपी सांसद के विवादित बयान पर गरमाई सियासत... समुचित कार्रवाई न करना दुर्भाग्यपूर्ण, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 08:03 PM (IST)

दिल्ली/ लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में कार्यवाही के दौरान शब्दो की मर्यादा भूल बसपा सांसद दानिश अली को लेकर अभद्द टिप्टणी की। उन्होंने कहा कि 'ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, ऐ उग्रवादी बीच में मत बोलना, भड़वे... ये आतंकवादी-उग्रवादी है, ये मुल्ला आतंकवादी है...इसकी बात नोट करते रहना अभी बाहर देखूंगा इस मुल्ले को' यह सुनते ही विपक्ष के लोगों ने जमकर हंगाम किया। वहीं इस घटना को मायावती ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी की हालांकि स्पीकर ने रिकॉर्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है। वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण।'' इस घटना को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। 

1- अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही 2024 के चुनावी रण में उतरेगी समाजवादी पार्टी: नरेश उत्तम
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में समाजवादी पार्टी(सपा) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में ही 2024 के चुनावी रण में उतरेगी और प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यहां समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रहे मोहन सिंह की जयंती पर आए सपा प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने  एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी की तैयारी बूथ स्तर पर है। बूथ कमेटियों का गठन हो रहा है।

2-Crime News: छात्रा की गोली मारकर हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
लखनऊ: लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवक ने छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सैयद अली अब्बास ने बताया, ‘‘हमें निष्ठा त्रिपाठी (23) नाम की छात्रा के बारे में जानकारी मिली है, जिसे बृहस्पतिवार तड़के अस्पताल में मृत पाया गया था।'' छात्रा मूल रूप से हरदोई की रहने वाली थी और यहां अयोध्‍या रोड पर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा थी।

3- Ambedkarnagar News: पत्नी की हत्या कर पति फरार, गला दबाकर हत्या करने की आशंका
अंबेडकरनगर​: जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेतापुर में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक महिला की गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

4-ट्रिपल मर्डर केस मामले में योगी सरकार का एक्शन, आरोपियों पर घरों पर चलाया बुलडोजर
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ आज बड़ा अभियान चलाते हुएसंदीपन घाट थाना क्षेत्र में पांडा चौराहे पर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज 23 लोगों का कब्जा बुलडोजर लगाकर हटा दिया। सूत्रों के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर पांडा चौराहे पर तीन लोगों की गोली मार के हत्या कर दी गई थी।

5-'इंसान की पहचान चेहरा नहीं; जुबान होती है', BJP सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी पर अखिलेश ने दिया बयान
Lucknow News: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा नेता दानिश अली के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर यूपी में सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इंसान की पहचान चेहरा नहीं बल्कि जुबना होती है। उन्होंने रमेश बिधूड़ी की इस हरकत को आपराधिक घटना करार देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

6-UP Crime: बाराबंकी में जमीन विवाद के चलते युवक की हत्या, चचेरे भाई ने लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में जमीन के विवाद में हुई कहासुनी के दौरान युवक ने अपने चचेरे भाई को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी।

7-पति के काम पर जाने के बाद पत्नी आशिक के साथ मनाती थी रंगरलियां, बेटी ने पिता को बताई मां की शर्मनाक करतूत
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने पति के घर जाने के बाद अपने आशिक के साथ रंगरलियां मनाती थी। महिला को ये सब करते उसकी बेटी ने देख लिया और पिता को बता दिया। बेटी की बात सुनकर बौखलाए ने तहकीकात कर पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा और फिर 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

8-बैंक ऑफ महाराष्ट्र को मिला राजभाषा का सर्वोच्च सम्मान ‘कीर्ति पुरस्कार’
Punjab Kesari Desk: बैंक ऑफ महाराष्ट्र देश के सार्वजनिक क्षेत्र का एक अग्रणी बैंक है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राजभाषा हिन्दी के श्रेष्ठ कार्य के लिए राजभाषा का सर्वोच्च सम्मान 'कीर्ति पुरस्कार' प्रदान किया गया। इस वर्ष बैंक को दो श्रेणियों यथा 'श्रेष्ठ गृह पत्रिका' और 'श्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन' के अंतर्गत यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। 14 सितंबर, 2023 को पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित भव्य हिंदी दिवस समारोह के दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र को उक्त पुरस्कार प्रदान किए गए।

9-Mahoba: खेत में पड़ा मिला किसान का शव, अवैध संबंधों के चलते आत्महत्या की आशंका
Mahoba News: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध तरीके से मृत एक किसान का शव उसके खेत पर पड़ा बरामद किया गया। कुलपहाड़ की उप पुलिस अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि दुलारा गांव के निवासी हरप्रसाद से मिली सूचना पर पुलिस ने उसके 42 वर्षीय पिता कुट्टू का शव खेत मे स्थित झोपड़ी में पड़ा हुआ बरामद किया। किसान हर रोज की तरह कल रात भी फसल की रखवाली के लिए खेत पर सोने को गया था।

10-अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने को लेकर वरुण गांधी ने लिखा पत्र, कहा- फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार
लखनऊ: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने इलाज में कथित लापरवाही के चलते एक महिला की मौत के बाद संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित करने के मामले में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध किया। उन्होंने अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करने को अन्यायपूर्ण कार्रवाई करार दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

Recommended News

static