लोकसभा चुनाव 2019: हेमा, बब्बर समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेगा दूसरा चरण

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 05:23 PM (IST)

लखनऊः पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान गुरूवार को सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम के बीच सुबह 7 बजे शुरू होगा।

दूसरे चरण में नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी में 85 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी और अभिनेता एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर शामिल है। वर्ष 2014 के चुनाव मेें मोदी लहर के बीच बीजेपी ने इन सभी सीटों पर विजय हासिल की थी।

पिछली 11 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 64 फीसदी मतदान हुआ था जो पिछले चुनाव की तुलना में कम था। इस चरण में निर्वाचन आयोग की चुनौती गर्म तापमान के बीच मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static